ककोलत जलप्रपात का डीएम ने किया निरीक्षण, सौंदर्य करण कार्य जल्द पुरा करने का दिया निर्देश

 


गोविंदपुर, नवादा -: डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को गोविंदपुर प्रखंड के बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले पर्यटक स्थल ककोलत शितल जलप्रपात पहुंचकर सौंदर्य करण का जायजा लिया साथ रहे डीएफओ संजीव रंजन को यथा शीघ्र निर्माण कार्य पुरा करने का निर्देश दिया,ताकि पर्यटकों के लिए ककोलत में आवागमन चालु किया जा सके,जिला पदाधिकारी ने पहाड़ के उपर से गिरते हुए झरने का अवलोकन किया,



उन्होंने डीएफओ को गुणवत्ता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया,

ककोलत जलप्रपात को आधुनिक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है, जहां पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध होगी,मुख्य द्वार को भव्य और आकर्षक तरीके से निर्माण किया गया है, डीएम के साथ रहे डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को जिला परिषद द्वारा संचालित गेस्ट हाउस को भी आधुनिक रूप देने का निर्देश दिया, कहां की रंग रोगन कराए और सभी प्रकार की आधार भूत सुविधा पर्यटकों के लिए सुलभ कराए, साथ ही ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सम्पर्क पथ को बेहतर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया,

उल्लेखनीय है कि ककोलत जलप्रपात का सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है इस कारण यहां सैलानियों को ककोलत प्रवेश कर प्रतिबंध लगा हुआ है, ककोलत में कार्य पुरा होने के बाद ककोलत जलप्रपात को चालु किया जाएगा


  रिपोर्ट -: कन्हाई चौधरी

गोविंदपुर


 

SR TRADERS
GOVINDPUR #9525952548

Post a Comment

Previous Post Next Post