नवादा जिला के कुन्ती नगर में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर मे रविवार को नवादा संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ विचार गोष्ठी सह परिसंवाद शिविर का आयोजन मॉडर्न इंग्लिश के डायरेक्टर डॉ अनुज सिंह के नेतृत्व में किया। जिसकी अध्यक्षता डॉ अनुज सिंह ने किया वहीं मंच का संचालन अजय कुशवाहा ने किया।
जिसमे राजनीतिक दशा और दिशा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान कयी वक्ताओं ने राजनीतिक दशा और दिशा तथा नवादा संसदीय क्षेत्र की विकास के लिए अपनी-अपनी मनतब्य रखा। और 2024 में होने वाले लोकसभा सभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा किया गया । जिसमे वक्ताओं ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र का विकास तभी संभव होगा जब अपना नवादा का बेटा सांसद बनेगा।यह तभी संभव होगा जब नवादा की जनता जात पात और दल से हटकर एक जुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नवादा के बेटा को वोट देकर जिताने का काम करेंगे।तभी नवादा संसदीय क्षेत्र का विकास संभव होगा और हर क्षेत्र मे विकास होगा।
इस मौके पर हिसुआ विधायक नीतु सिंह, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अफरोजा खातुन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, अखिल भारतीय यादव महासभा का जिलाध्यक्ष उमेश यादव, रामध्यान कुशवाहा, तुलसी यादव,पारस यादव,महेश सिंह, अकबरपुर जिला परिषद सुर्यदेव वर्मा, समेत सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।
रिपोर्ट –कन्हाई चौधरी
नवादा