स्काउट गाइड कार्यालय मे डेगु से बचाव का दिया गया जानकारी*




 बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में स्वतंत्र दल नायक एवं कंपनी कमांडर की बैठक मे डेंगू मच्छर काटने एवं बचाव से संबंधित जानकारी दिया, जिसको संबोधित करते हुए पंडित यदुनंदन शर्मा ट्रस्ट बेलागंज के संयोजक रविशंकर कुमार ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए पहले पहचान की आवश्यकता है, किसी व्यक्ति को तेज बुखार, बदन दर्द, शरीर में लाल चकते दिखाई पड़े तो समझे कि डेंगू मच्छर काटने का प्रकोप है, इससे बचाव के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें तथा कहीं पर पानी नहीं जमने दें, यह मच्छर साफ पानी में पनपता है, जिसे डेंगू मच्छर काट लिया है, उसको पपीता के पत्ता का रस, कीवी फल सेवन करें,  इससे रोगी को राहत मिलता है, जबकि मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि कुलर-गमले में पानी नहीं जमने दें, पानी के टंकी को ढक कर रखें, जहां पानी का जमाव हो वहां मिट्टी का तेल , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें, ताकि डेंगू मच्छर उत्पन्न नही हो, अगर किसी को तीन दिन से ज्यादा बुखार हो तो आवश्यक चिकित्सा उपचार कराए एवं बकरी के दूध का सेवन करें, बैठक से पूर्व स्काउट शुभम, नितीश, अमित, कृष केसरी, मुस्कान, खुशी, दीपिका कुमारी ने भारतीय परंपरा के अनुसार संयोजक महोदय का स्वागत किया एवं डेंगू से संबंधित पहचान एवं बचाव की जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post