नवादा जिला के को –ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक श्री राजा बाबू का विदाई समारोह किया गया उसके उपरांत बैंक कर्मियों तथा उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद द्वारा अंगवस्त्र तथा गुलजस्ता देकर विदाई दिया।उसके साथ ही साथ नए बैंक प्रबंधक श्री अरूण कुमार को गुलजस्ता देते हुए उनका स्वागत किया गया।इसके साथ ही साथ लोगो को ऋण मुक्ति को लेकर भी चर्चा रही।इसी मौके पर उपाध्यक्ष सहित मंडल सदस्य मौजूद थे।
Tags
लोकल खबरे