बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अफरोजा खातुन ने दरभंगा पहुंचकर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का जायजा लिया।
इस दौरान सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आंनद कुमार, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज अबुसमा साहब,छात्रावास अधीक्षक इसरत जहां, जदयू नेता मोहम्मद यासमीन व मोहम्मद रिजवान साहब, आदि उपस्थित थे। इस दौरान बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अफरोजा खातुन ने छात्रावास की सभी बालिकाओं से क्रमवार पुछताछ कर उनकी समस्या को सुनी और समस्या को समाधान करवाने की आश्वासन दिया, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रावास हेतु प्रोत्साहन दिलाने की आश्वासन दिया।
रिपोर्ट:–कन्हाई चौधरी
SR TRDERS
गोविंदपुर मो:–9525952548