गोविंदपुर डीह पर आपसी विवाद मे हुई मारपीट, पीड़ित पांच दिन से लगा रहे थाने का चक्कर,जांच में नहीं पहुची पुलिस

 


नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव गोविंदपुर डीह पर 17 सितम्बर को खेत पटवन को लेकर अपने ही चचेरे भाई के साथ मारपीट हो गया, जिसको लेकर पीड़ित उपेन्द्र यादव ने थाने में आवेदन देकर चचेरे भाई बिनोद यादव, अशोक यादव दोनो पिता रामचंद्र यादव समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर खेत पटवन को लेकर हुए में को लेकर घर पर चढ़कर गाली गलौज करने व मारपीट करने और मकान को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक की गुहार लगाया।

पीड़ित उपेन्द्र यादव पिता रामप्रवेश यादव ने बताया कि 17 सितम्बर को खेत पटवन को लेकर मेरे ही चचेरे भाई बिनोद यादव, अशोक यादव के साथ विवाद हो गया इसी विवाद को लेकर बिनोद यादव और अशोक यादव ने अपने चार पांच परिवार के साथ मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा जब गाली देने का विरोध किए तो सभी मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगा और मेरे घर का करकेट और घर में रहे कई समान को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया और मुझे व मेरे परिवार को घर चढ़ने नहीं दिया जा रहा है।घर जाने में बिनोद यादव अशोक यादव और उसके परिवार के लोगो ने लाठी डंडे लेकर मारपीट करने लगता है। जिसको लेकर मैं 17 सितम्बर 2023 को थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस नहीं पहुची है ना ही कोई कारवाई किया गया,  हम सभी परिवार डर से इधर-उधर भाग कर रह रहे हैं।हमें डर है कि इन लोगों ने हमारे साथ कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post