गोविंदपुर: पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी पूरे प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ शान्ति पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कई स्थानों पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में नौजवान, बूढ़े एवं बच्चों ने हाथों में इस्लामी झंडा थामे हुए हुजूर की आमद में जश्न मनाया साथ ही हमारे देश के आन-बान और शान तिरंगे झंडे भी हाथों में लहराते दिखे. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की आवाज फिजा में गूंजती रही. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान सभी के चेहरे पर खुशी दिख रही थी. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में नजर आया. आकर्षक परिधानों में और हाथों झंडा लेकर ईद मिलादुन्नबी की खुशी मनाते नजर आए. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कड़ी प्रशासन के निगरानी के बीच जुलूस निकाला. जुलूस में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी बीडीओ नीरज कुमार राय, राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान, एवं प्रशासनिक अधिकारी गोविंदपुर थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे, एसआई ललन राम, एएसआई रामसेवक मिश्रा व थाली थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार, एएसआई संतोष पासवान, सागर राम के अलावे गोविंदपुर मुखिया अनुज सिंह, बनिया विगहा मुखिया प्रतिनिधी पंकज कुमार अपने अपने पंचायत में शामिल थे.
थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के तीन स्थान गोविंदपुर बाजार, बनिया विगहा एवं बहरगांव में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक ईद मिलादुन्नबी का जुलूस संपन्न हो गया वहीं नक्सल थाना थाली के थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि अपने थाना क्षेत्र के रटनी, थाली खुर्द, बकसोती, दनियार एवं बहरगांव में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी पुलिस प्रशासन के निगरानी में शान्ति पूर्वक ईद मिलादुन्नबी का जुलुस संपन्न कराया गया है.
रिपोर्ट –राहुल पासवान
नवादा