*दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन , जिला पदाधिकारी ने विजेता कलाकारो किया सम्मानित*



कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन जहानाबाद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय महोत्सव 2023 के सफल आयोजन उपरांत विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों को  पुरस्कृत कर विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर  स्थानीय अब्दुलबारी नगर भवन (टाॅउन हाॅल) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय  द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं निर्णायक मंडल में सम्मिलित पदाधिकारियों को  सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए बधाई दिया गया दूसरे दिन महोत्सव की शुरूआत लोकगीत(एकल) एवं  चाक्षुषकला (चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र) से करते हुए वक्तृता (आशु-प्रस्तुति एक्सटेम्पोर), समूह लोक नृत्य, लघु नाटक (वन-एक्ट प्ले), लोकगाथा तथा समूह गायन जैसी कला/विद्याओं में कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 


पुरस्कार वितरण के अवसर पर दोनों दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें शास्त्रीय नृत्य के अंतर्गत कत्थक में प्रथम स्थान दिव्यांशु कुमारी को प्राप्त हुआ, जबकि ओडिसी में प्रथम स्थान ज्योति रानी एवं द्वितीय स्थान आशीष कुमार को प्राप्त हुआ है। वहीं शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान कौशल कुमार को, द्वितीय स्थान भूषण कुमार को तथा तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी को प्राप्त हुआ है। सुगम संगीत में प्रथम स्थान मोहम्मद जाबिर हुसैन को, द्वितीय स्थान वैष्णवी कुमारी को एवं तृतीय स्थान चांद आलम को प्राप्त हुआ है। 

शास्त्रीय वाद्य-वादन तबला में प्रथम स्थान विवेक कुमार को प्राप्त हुआ है तथा हारमोनियम में प्रथम स्थान सुभाष कुमार को, द्वितीय स्थान भूषण कुमार को एवं तृतीय स्थान वर्षा कुमारी को प्राप्त हुआ है। बांसुरी में प्रथम स्थान मोहम्मद हमजा समीम को, द्वितीय स्थान चंचल कुमारी को तथा संत कुमार को प्राप्त हुआ है। जबकि वाइलिन में अमृता कुमारी को तथा गिटार में कोमल कुमारी को प्रयास करने हेतु सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। लोक गीत एकल में प्रथम स्थान कौशल कुमार को, द्वितीय स्थान वैष्णवी कुमारी को एवं तृतीय स्थान रेणुका कुमारी को प्राप्त हुआ है। लघु नाटक में प्रथम स्थान चंचल कुमारी एवं साथी, राज्य संपोषित बालिका विद्यालय को तथा द्वितीय स्थान दीपु कुमार एवं साथी को प्राप्त हुआ है। समूह नृत्य में प्रथम स्थान चंचल कुमारी एवं साथी को प्राप्त हुआ है। वक्तृता में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी को एवं द्वितीय स्थान मनोरंजन कुमार को प्राप्त हुआ है।, जबकि लोकगाथा में रेणुका कुमारी एवं साथी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  समूह गायन में प्रथम स्थान वैष्णवी कुमारी एवं साथी को, द्वितीय स्थान लबली कुमारी एवं साथी को तथा तृतीय स्थान श्रुति कुमारी एवं साथी को प्राप्त हुआ है। आज के कार्यक्रम में चित्रकला हेतु पर्यावरण संरक्षण: सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध तथा वक्तृता में युवा देश का भविष्य विषय का चयन किया गया था।  उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जहानाबाद जिले को यह अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। जिला युवा महोत्सव में आगमन करने एवं मार्गदर्शन हेतु सभी माननीयगणों, जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया। साथ ही इस दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता एवं निर्णायक मंडल में सम्मिलित पदाधिकारियों को  जहानाबाद जिले में 15 से 35 वर्ष के नौजवानों की प्रतिभा एवं कौशल को मंच प्रदान करते हुए उनको राज्य स्तर पर भेजने में दिए गए सहयोग के लिए बधाई दिया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा विजेता प्रतिभागियों के साथ साथ प्रत्येक विधा में सम्मिलित होने वाले कलाकारों की कला का अभिवादन कर जहानाबाद जिले को कला के क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने का आवाहन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post