![]() |
नवादा जिला अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के किसान मटर बीज का उठाव करने के लिए कई दिनों से प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं, बीज नहीं मिलने से लोगो को माउस होकर साम को अपने-अपने घर खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है,
किसान धर्मेंद्र चौधरी विपिन कुमार विक्की साव अमीरक यादव रजिया देवी गायत्री कुमारी समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि हम लोग तीन-चार दिनों से ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों को बीज नहीं मिल पा रहा है, आज भी हम लोगों बीज लेने के लिए आए तो बीज वितरण केंद्र बंद है नही खोला गया है किसान सलाहकार को फोन भी किया लेकिन फोन नहीं उठाया जा रहा है हम लोग कई दिनों से बीच को लेकर चक्कर लगा रहे हैं दिन भर रहने के बाद शाम तक बीज नहीं मिलने के बाद खाली हाथ वापस घर लौटना पड़ रहा है, किसान सलाहकार द्वारा खास लोगों को मटर का बीज फोन करके बुलाकर बीज दे दिया जा रहा है और हम लोगो को ऑनलाइन करवाने ओटीपी आने के बाद भी किसान सलाहकार एवं कृषि पदाधिकारी द्वारा जानबूझकर के हमलोगो को टहलाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है,
रिपोर्ट :- कन्हाई चौधरी
गोविंदपुर