वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी/चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष एम्स मदन मोहन मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 आरिफ अली शेर मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 165/2023 धारा 379, 420 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रवि पुत्र भोपा निवासी म0नं0 बल्का नं03 गाँव डाटा तहसील हासी थाना सदर जिला हिसार, प्रदेश हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से दो अदद ATM कार्ड, 1870 रूपया, 01 अदद अधार कार्ड तथा 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 120बी, 34 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
रवि पुत्र भोपा निवासी म0नं0 बल्का नं 03 गाँव डाटा तहसील हासी थाना सदर जिला हिसार, प्रदेश हरियाणा
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 165/2023 धारा 379, 420, 411, 120बी, 34 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
दो अदद ATM कार्ड, 1870 रूपया, 01 अदद अधार कार्ड तथा 01 अदद मोबाइल
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. उ0नि0 मो0 आरिफ अली शेर, चौकी प्रभारी एयरफोर्स, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 कृष्ण कुमार यादव, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
3. का0 विनय कुमार, थाना एम्स जनपद गोरखपुर