दानापुर रेलखंड क्षेत्र के बक्सर आरा के बीच रघुनाथपुर के पास बुधवार की रात डाउन लाइन पर 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में ट्रेन की एक बोगी पलट गई और छह बोगी पटरी से उतर गई है।
घटना की सूचना स्टेशन पर तैनात अधिकारियों के साथ साथ कंट्रोल रूम को दी गई। फिर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
ग्रामीण घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार हादसे में संभावित मृतकों और घायलों की संख्या पता नहीं चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद पता चलेगा। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार सिंह भी अपने दलबल के साथ पहुंचे हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है। बक्सर सदर एसडीएम ने कहा कि सारी चिकित्सकीय तैयारियां की जा रही हैं। सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध है कि कृपया किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ एवं डॉक्टरों को तैयार रखें।
ट्रेन आनंद बिहार से कामख्या जा रही थी । दुर्घटना के बाद अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।