भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को धर दबोचा, कार हुई जब्त



नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर में थाना अध्यक्ष द्वारा निर्देशित बुधवार सुबह को वाहन जांच अभियान के क्रम में गोविंदपुर चौक स्थित जांच चौकी से एक लग्ज़री वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा गया है।शराब धंधेबाज की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।



थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे ने बताया कि जांच चौकी पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था तभी झारखंड दिशा की ओर से आ रहे एक लग्ज़री वाहन संख्या-डबल्यू बी 06 बी 7291 को ड्यूटी पर तैनात एसआई ललन कुमार व साथ में रहे डीएपी उपेन्द्र कुमार के द्वारा उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में सीट के नीचे पायदान से छिपे भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. शराब मिलते ही मौके से धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया जहां गिनती के क्रम में 375 एमएल का 85 बोतल जो कुल मिलाकर लगभग 32 लीटर विदेशी शराब पाया. थाना अध्यक्ष ने और भी बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए धंधेबाज वाहन के अगले शीशे के ऊपर डॉक्टर का लोगो लगा रखा था ताकि किसी को शक न हो परंतु जांच चौकी पर प्रत्येक छोटे एवं बड़े वाहनों की गहन तलाशी ली जाती है. धंधेबाज गाड़ी में भरकर शराब को राजगीर ले जा रहा था ।

गौरतलब हो कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र झारखंड की सीमा से लगती है जिसके कारण धंधेबाज बिहार में शराब की खेप को पहुंचाने की फेर में लगे रहते है।


Reporter -Rahul paswan 

Post a Comment

Previous Post Next Post