जहानाबाद में नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में को-आँपरेटिव बैक परिसर में शिक्षाविद राष्ट्रपति से सम्मानित डा एस के सुनील के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में , संचालन मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध समाज सेवी तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील , संतोष श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी तथा सचिव राम जीवन पासवान ने किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मगही साहित्यकार कवि स्व मनोज कुमार कमल के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दिया साथ ही 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिन लोगों दिवंगत हुए या जिनकी जंयती है, वैसे साहित्यकार ,कवि तथा शायर को श्रद्धांजलि दिया गया । जिन लोंगों को श्रद्धांजलि दिया गया उनमें सचिन देव वर्मन,मजरुह सुल्तानपुरी ,भगवती चरण वर्मा , विनोद खन्ना , शंकर जयकिशन , सूर्यकान्त त्रिपाठी , हरफन मौला गायक किशोर कुमार , जगजीत सिंह ।आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में विश्वजीत अलबेला , अनिल कुमार फतेहपुरी , चितरंजन चैनपुरा , ब्रजेश मिश्रा सचिव जिला कला एंव सांस्कृतिक मंच , रुबी कुमारी मध्य विद्यालय झुनाठी , अवकाश प्राप्त शिक्षक सुधाकर राजेंद्र ,अजय कुमार विश्वकर्मा, कांगेस नेता आबीद मजीद इराकी , पत्रकार बरुण , मुकरम , स्व मनोज कुमार कमल जी के पुत्र रवि ने श्रद्धांजलि दिया । कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया ।
रिपोर्टर –राहुल पासवान