गोविंदपुर: अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल महिला का सोमवार सुबह को वीम्स,पावापुरी में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस के द्वारा शव को परिजनों के हवाले कर दिया. घटना बीते रविवार संध्या की है जब नक्सल थाना,थाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेटसारी निवासी सूरज राम की 60 वर्षीय पत्नी जिलेबिया देवी थाली से इलाज करवा कर अपने घर लौट रही थी तभी जेटसारी मोड़ के समीप पीछे से किसी अज्ञात दोपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी और मौके से वह फरार हो गया जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी घायल होने के बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी,गोविंदपुर में भर्ती करवाया था जहां डॉक्टर के द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक बने रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था जो वहां से भी डाक्टर ने महिला को रिम्स पावापुरी रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया जहां स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से फर्द बयान लिया. मौके पर मौजुद नक्सल थाना, थाली के एएसआई संतोष पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला के मौत के बाद परिजनों के द्वारा फर्द बयान के आधार पर अज्ञात दोपहिया वाहन के ऊपर प्राथमिक दर्ज की गई है और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को हवाले कर दिया गया है. शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं पुरा गांव में मातम सा पसर गया. माधोपुर पंचायत मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने बताया कि हमारे पंचायत के जिलेबिया देवी के सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और शव गांव पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को नगद राशि देकर आर्थिक साहयोग किया है.
Reporter -Rahul paswan