जहानाबाद
बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने सोलह लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के मड़ईया, उसरी, बीबीपुर, सलेमपुर, निजामुदिनपुर, केवाली,घोसी आदि जगहों पर मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए सोलह लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे लक्ष्मन यादव पर 14800 अखिलेश यादव पर 14800 रविकांत यादव पर 15643 संटू यादव पर 16020 आशुतोष यादव पर 14800 मनोज प्रसाद पर 19290 मंजू देवी पर 95746 कुंती देवी पर 54494 मनोज सिंह पर 66051 दिलीप सिंह पर 62982 प्रेम नारायण सिंह पर 49962 अरविंद सिंह पर। 49617 गायनेंद्र सिंह पर 38246 बाल्मिकी देवी पर 38746 सोनाली कुमारी पर 49477 एवं शारदा देवी पर 34605 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता नवीन कुमार शैलेश कुमार अनिल कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे ।