श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा



नवादा जिला अंतर्गत काशीचक प्रखंड से गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई जो काशीचक से निकलकर नवादा होते हुए बरेब के रास्ते गोविंदपुर प्रखंड पहुंचा जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा में शामिल हुआ, और गोविंदपुर बाजार भ्रमण करते हुए रजौली के लिए रवाना हुआ, 



 बंजरग दल जिला संयोजक दिवाकर कुमार ने बताया की 14 जनवरी 2024 से लेकर 24 जनवरी 2024 तक जो श्रीराम जन्मभूमि पर बने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है । उसी की जागरूकता को लेकर शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है, जो काशीचक से वारसलीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल,रोह , नवादा होते हुए गोविंदपुर पहुंचा है, जो गोविंदपुर से निकलकर रजौली, सिरदला, हिसुआ होते हुए राजगीर में समापन किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य है की लोगो तक श्रीराम जन्मभूमि पर बने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगो को जागरूक करना, 


इस शौर्य जागरण यात्रा मे बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा कई थाने की पुलिस प्रशासन साथ साथ चल रहे थे, साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा शौर्य जागरण यात्रा के दौरान सुरक्षा  व्यवस्था कायम रखने को लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा,

Post a Comment

Previous Post Next Post