रजौली के अर्चना नगर के पास हुई डकैती कांड का भी हुआ उद्भेदन, दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी


नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर के पास 8 सितंबर की अल सुबह में सुमन कुमार के घर में घुसकर हथियार का भय दिखाकर नगदी और जेवरात का लूटपाट किया गया था। पूरे परिवार को बाथरूम में बंद कर  अपराधी भागने में सफल हो गया था। पुलिस इस घटना को लेकर काफी गंभीर थी और हर एक बिंदु पर जांच किया जा रहा था। अब जाकर मामले का राजफाश हुआ है।

एसडीपीओ रजौली पंकज कुमार ने शुक्रवार की देर शाम में रजौली थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि हमलोग अपराधी के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन सभी के एकत्रित होने का इंतजार कर रहे थे। 



इसी क्रम में 5 अक्टूबर को थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि फुलवरिया डैम के पास पिपरा- परतौनियां तरफ जाने वाले रास्ते में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा हैं। सूचना के आलोक में पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया। पुलिस टीम को देखते ही यह लोग इधर-उधर भागने लगे। 

सतर्क जवानों ने खदेड़ कर 5 बदमाशों को वहां से पड़कर थाने पर लाया और गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि किसी लूट की घटना का अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post