गोविंदपुर प्रखंड: अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के कुतरूचक नवका बाबा के समीप तेज रफ्तार बोलोरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अनान फनान में इलाज के लिए गोविंदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया,
घायल युवक की पहचान नवादा भदौनी निवासी मो0 अफसर साह के 24 वर्षीय पुत्र मो0 साहेब आलम के रूप मे किया गया, भीड़ में सामील ग्रामीण ने बताया कि बाइक सवार युवक बकसौती की ओर से आ रहा था तभी कुतरूचक नवका बाबा के पास गोविंदपुर तरफ से तेज रफ्तार से आ रही उत्पाद विभाग की बोलोरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उत्पाद विभाग के चालक द्वारा बहुत तेज रफ्तार में वाहन को चलाया जाता है। जिससे हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,
बताया जाता है कि मो0 साहेब आलम अपने घर नवादा भदौनी से बनिया विगहा अपने दोस्त मो0 राजा के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था तभी यह घटना घटी।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई किया जाएगा,
वहीं इस बात की जानकारी को लेकर गोविंदपुर मे कार्यरत एएसआई तारकेश्वर पान्डेय से पुछे जाने पर बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी है,
फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।