बुधवारा में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, कई योजनाओं की दी गई जानकारी




 नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बुधवारा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवादा जिला अधिकारी समेत जिला और अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी दी गई । 



इसके साथ ही साथ लोगों की समस्याओं को सुनते हुए समस्या निदान करने की बात कही गई इन्हीं सबके साथ बीते दिन बने गोविंदपुर से बरेव मार्ग जर्जर सड़क की जांच करने की भी आदेश दिया गया तथा बुधवारा हाई स्कूल का सड़क मार्ग एवं बुधवारा के तालाब में सुरक्षा की बात कही गई। क्योंकि इससे आने वाले त्योहार छठ पूजा में कोई दुर्घटना ना हो इसके साथ ही साथ जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने भी जिलाधिकारी से नल जल जैसे योजनाओं का लाभ नहीं पाने  की शिकायत की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार के सभी समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है। योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम किया गया है । इन्हीं सब विकास पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post