नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के जेतसारी मोड़ के समीप रविवार की शाम अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट मे आने से लगभग 65 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, वहीं बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा, घायल महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी गोविंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति चिंताजनक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया, घायल महिला की पहचान थाली थाना क्षेत्र के जेतसारी गांव निवासी हरेलाल राजवंशी की पत्नी जिलेबीया देवी के रूप में की गई है। फिलहाल थाली थाना पुलिस स्थिति की जायजा लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।छानबीन कर कारवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : राहुल पासवान