गोविंदपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गोविंदपुर से बरेव तक अनुमानित लागत 12 करोड़ 95 लाख 83 हज़ार उनचास रूपए की लागत से नए पथ का निर्माण कराया गया है जो सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण कार्य समाप्ति के बाद मात्र 7 महीनों के अंदर एवं पहली बारिश में ही जर्जर हालत हो गया है. गौरतलब हो की संवेदक मेसर्स सुरेंद्र प्रसाद एंड कंपनी के द्वारा गोविंदपुर से बरेव तक 17.350 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य 14 जनवरी 2021 को प्रारंभ किया गया था और 28 फरवरी 2023 को कार्य की समाप्ति हुई है जिसका पैकेज संख्या-बीआर- 25 आरसी-238 है. संवेदक के द्वारा मार्ग का रखरखाव 5 वर्षों तक किया जाना है जिसकी तिथि 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2028 तक है. सड़क की कुल लंबाई 17.350 किलीमीटर है जिसमें 16.580 किलोमीटर पिच निर्माण एवं 0.770 किलोमीटर तक पीसीसी किया गया है. पथ विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विकास चंद्र ने बताया कि सड़क अभी मेंटेनेंस में है 5 वर्षों तक सड़क बनने के बाद मेंटेनेंस में रहता है. मार्च में यह रोड कंप्लीट हुआ है और मार्च से 2023 से 5 वर्षों तक संवेदक के द्वारा इसका रखरखाव किया जाएगा. इस मार्ग का मेरे द्वारा इंस्पेक्शन किया गया है और बारिश में हुए टूट फूट को लेकर एजेंसी को इसकी मरम्मती करवाने का आदेश दिया गया है.
निर्माण के सात महीने बाद ही गोविंदपुर-बरेव पथ हुआ जर्जर ,दुर्घटना की करना पड़ रहा सामना
byRaushan Gupta
-
0