नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर फतेहपुर मेनरोड में अजीमचक गांव के समीप मदर केयर चाइल्ड सेंटर नामक क्लीनिक में सोमवार को एक महिला की मौत ईलाज के दौरान हो गई, मृतक महिला की पहचान चंडीपुर गांव निवासी प्रमोद रविदास की 26 वर्षीय पत्नी नीतु कुमारी के रूप में किया गया,
महिला की मौत होते ही डॉक्टर व क्लीनिक के सभी कर्मी फरार हो गया, महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने क्लीनिक में पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया, सुचना पाकर अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ क्लीनिक पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से मिलकर जानकारी लिया और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया,
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मदर चाइल्ड केयर सेंटर नामक क्लीनिक मे रविवार को प्रमोद रविदास की पत्नी नीतू कुमारी को गैस एवं पेट में दर्द को लेकर ईलाज के लिए लाया गया था, नर्सिंग होम में रहे डॉ पृथ्वी कुमार रंजन ने महिला को देखने के बाद अल्ट्रासाउंड करवाया , अल्ट्रासाउंड में गैस से संबंधित रिपोर्ट दी गई , लेकिन डाक्टर ने रुपये ऐंठने के चक्कर में महिला का आपरेशन कर दिया। डाक्टर द्वारा महिला का गलत जगह आपरेशन करने के कारण सोमवार को महिला की स्थिति बिगड़ गई और महिला की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनो को शौप दिया गया है, क्लीनिक से डॉक्टर व कर्मी सभी फरार है,मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।
रिर्पोटर –राहुल पासवान