मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर गदगद हुई रविशा सिंह




गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के हाथों से न्युक्ति पत्र पाकर नवादा जिला के असाढी निवासी रविशा सिंह काफी गदगद है। न्युक्ति पत्र मिलने के बाद रविशा सिंह के पिता ज्ञान भारती स्कुल हिसुआ के उप प्राचार्य रवि शंकर नें बताया की आज वर्षो की कठिन मेहनत और लगन के परिणामस्वरूप हमारी पुत्री को सूबे के मुखिया नितीश कुमार के हाथों से न्युक्ति पत्र मिलना काफी उत्साहवर्धक रहा है।

उन्होंने बताया की वैसे तो पुरे बिहार में एक लाख बीस हजार नव चयनित शिक्षकों को न्युक्ति पत्र सरकार की ओर से प्रदान किया गया है लेकिन मुख्यमंत्री नितीश जी के हाथों से मात्र छः अभ्यर्थीयों को न्युक्ति पत्र प्रदान किया गया है जिसमे एक हमारी पुत्री रविशा सिंह भी है।

बता दे की रविशा सिंह बचपन से हीं पढ़ाई - लिखाई में अव्वल रही है शिक्षक पद पर चयन होने से पूर्व बैंगलोर में रहकर अध्यन कर रही थी उनका चयन पटना जिला में हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post