नदी में नहाने के दौरान 10 वर्षीय बालक की मौत


नदी में नहाने के दौरान 10 वर्षीय बालक की मौत...

नवादा (गोविंदपुर)_नक्सल थाना, थाली क्षेत्र अंतर्गत सुघड़ी गांव स्थित छठ घाट पर सोमवार को नदी में नहाने के दौरान डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. पुलिस ने बालक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बालक की पहचान सुघड़ी निवासी रोशन रविदास का 10 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि वह अपने कई दोस्तों के साथ नहाने के लिए सुघड़ी छठ घाट गया हुआ था. तभी उसकी डूबने से मौत हो गयी. नक्सल थाना, थाली के अपर थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 12:00 बजे सरकारी वाहन से थाने की पुलिस गस्त कर रहे थे. तभी एएसआइ शिवजी मांझी को यह जानकारी मिली कि सुघड़ी छठ घाट में नहाने के क्रम में एक बच्चा डूब गया है. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और नदी में कूद गये. उन्होंने बच्चों को खोजकर नदी से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. ललन कुमार ने और भी बताया कि अर्ध वाले दूसरे दिन सोमवार सुबह में राकेश कुमार अपने परिजनों के साथ छठ घाट गया. वह वापस घर आने के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने उसी घाट पर चला गया. इस दौरान नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के पिता रोशन रविदास को 20 हजार रुपए नकदी राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post