सड़क पार कर रही 12 वर्षीय लड़की को चार पहिए वाहन ने रौंदा,हुई इलाज के दौरान मौत

 

गोबिंदपुरबरेव मुख्य पथ पर सोमवार दोपहर को नक्सल थाना थाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखपत विगहा में सड़क पार 

करते समय नवादा दिशा की ओर से आ रहे तेज़ वाहन के चपेट मे आने से 12 वर्षीय लड़की घायल हुई जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गई, वही साथ मे रहे उसकी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान गोविन्दपुर भवनपुर निवासी हरिनन्दन यादव उर्फ विपिन की एकलौती 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अपनी माँ रिंकू देवी के साथ दिपावली में अपने मझले मामा संजय यादव घर लखपत विगहा आई हुई थी। और इसी दरमियान माँ के साथ अपने मामा के नये घर से पुराने घर सड़क पार कर जा रही थी। तभी सड़क पार करते समय नवादा दिशा को ओर आ रही तेज रफ्तार वाहन संख्या JH.05-BE 2564 के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई। जिसे आनन-फानन ईलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। जहा उसकी स्थिति गंभीर रहे बनने के कारण

जहां उसकी स्थिती गंभीर रहने के कारण बेहतर ईलाज के लिए, पावापुरी रिम्स रेकर कर दिया था । जो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।इधर चार पहिया बच्ची को रौंद के गोविंदपुर की ओर भागने लगा तभी ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना गोविन्दपुर थाने की दी। यहाँ गोविंदपुर पुलिस ग्रामीण के सहयोग से गोविन्दपुर चौक P.N.B समीप वाहन को धर दबोच एवं उसपर सवार एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर थाने ले गई और बाद मे नक्सल थाना थाली को सुपुर्द कर दिया, बताया जाता है  कि बच्ची को रौंदने के बाद परिजन गाड़ी को पीछा कर रहे थे। तभी गोविन्दपुर चौक समीप पकड़ाये हुये गाड़ी के पास पहुंचने के बाद एक व्यक्ति को गोविन्दपुर पुलिस पहुंचने से पहले पकड़ कर अपने पास घटन स्थल पर ले गए ईधर घटना की जानकारी प्राप्त होते ही, नक्सल थाना थाली के एसआई ललन कुमार गोविन्दपुर पहुंचकर वाहन को छानबीन करते हुई घटना स्थल की ओर रवाना हो गये  । ए एसआई ललन कुमार ने बताया की घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पकड़ाये हुए एक व्यक्ति को लखपतबीघा से सुरक्षित कब्जे में कर थाना लाया गया, एवं घटना स्थल पर एसआई संतोष कुमार ने पहुंचकर कागजी करवाई करने बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतका को परिजनों को पारिवारिक लाभ तहत 20,000/- का चेक देकर आर्थिक सहायता पहुंचाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post