नवादा नगर के पार नवादा में यात्री बस में भीषण डकैती की घटना हुई है. घटना नवादा शहर के बीचो-बीच बुंदेलखंड थाना ओपी के पार नवादा स्थित साईं मंदिर के समीप हुई जहां धनबाद से बिहारशरीफ जा रही बुंदेला बस में दर्जन भर के करीब हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बस धनबाद से जैसे ही नवादा शहर में घुसी ठीक गया रोड स्थित साईं मंदिर के समीप नकाबपोश अपराधियों ने बस में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बस के यात्रियों ने बुंदेलखंड थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया.लूट के बाद के बाद खुरि नदी की तरफ भागे अपराधी बस के कंडक्टर पप्पू खान ने बताया कि साईं मंदिर के समीप नकाबपोश अपराधी बीच सड़क पर आ गए और बस में घुस गए.
बस में घुसते ही अपराधियों ने सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और बस में बैठे सभी यात्रियों से एक-एक कर जबरन उनसे मोबाइल, बैग, पैसे एवं सोने-चांदी के गहने लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के कान से जबरन चेन काट लिए. शहर में इस प्रकार की पहली घटना है जहां थाने और स्टैंड से महज कुछ ही दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
नवादा sp बताया कि बुंदेलखण्ड थाना प्रभारी को सुबह 3.00 बजे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जीवन ज्योति अस्पताल के पास में बुंदेला नामक बस के साथ कुछ अपराधियों के द्वारा लूट पाट की घटना की जा रही है। इस सूचना के मिलने के तक्षण पांच मिनट के अंदर ही बुंदेलखण्ड थाना का गश्ती वाहन घटनास्थल पर पहुंच गई, थाना प्रभारी भी घटना के तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुंच गए। बुंदेलखण्ड थाना के पुलिस के द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया और सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर सभी अपराधी भागने में सफल रहे। बस के यात्रियों से अग्रतर पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बस को रोककर पांच-10 अपराधियों के द्वारा यात्रियों से लगभग 07 मोबाईल, पर्स एवं 2-3 महिलाओं का चेन के लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।
नवादा पुलिस के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके उदभेदन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० गठन किया गया है। जल्दी ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चत कराई जाएगी।