थाली से ककोलत पथ 18 फीट होगी चौड़ी


थाली से ककोलत पथ 18 फीट होगी चौड़ी
नवादा जिले के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत के विकास के साथ अब पहुंच पथ विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। फतेहपुर- थाली पथ के दो लेन निर्माण के बाद अब थाली- ककोलत पथ निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। 

गोविन्दपुर विधायक मो. कामरान के प्रयास के बाद थाली- ककोलत पथ 18 फीट चौड़ी होगी। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही रजौली ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। 

पथ के चौड़ीकरण होने से देश- विदेश के साथ स्थानीय लोगों को ककोलत पहुंचने में सुविधा होगी। ककोलत पथ पर होने वाली दुर्घटना को कम करने में सहुलियत होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post