जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज बाल विकास परियोजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकायों के साथ करते हुए आवश्यक निदेश दिए गए। बैठक में *विभागीय निर्देशानुसार निर्णय लिया गया कि जहानाबाद जिले में विगत 29 सितम्बर, 2023 से हड़ताल पर रह रहीं 282 ऑगनबाडी सेविकाओं को जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चयन मुक्त किया।* बैठक का मुख्य एजेंडा ऑगनबाडी सेविकाओं द्वारा विगत 29 सितम्बर, 2023 से हड़ताल पर रहने के कारण कार्य में स्थिरता बरतने के लिए समीक्षा किया गया। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ ऑगनबाडी सेविका हड़ताल से लौट आई हैं, परन्तु कुछ अभी भी हड़ताल पर हैं।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि सिन्हा द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 282 ऑगनबाडी सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया गया है, जिसमें 262 ऑगनबाडी सेविका बीएलओ (बुथ लेवल आफिसर) है। बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी ऑगनबाडी सेविका 24 घंटे के अंदर हड़ताल से वापस आकर अपने कार्य विधिवत प्रारंभ करें, अन्यथा संबंधित ऑगनबाडी सेविकाओं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जो भी ऑगनबाडी सेविका बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं, यदि वह कार्य पर नहीं जाती है तो निर्वाचन आयोग को इसके संबंध में सूचना देकर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में स्वास्थ्य विभाग से ज्यादा संख्या में आवेदन उपलब्ध रहने के कारण आवेदन लंबित है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित करने का निदेश दिया कि समय ए.एन.एम. के माध्यम से सभी आवेदन ऑगनबाडी सेविका को उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा में पाया गया कि कुछ बाल विकास परियोजनायों का कार्य संतोषजनक नहीं है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि 30 नवम्बर, 2023 तक 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिका को निदेश दिया गया कि जहां -जहां ऑगनबाडी सेविका हड़ताल से वापस आ गई है, वहां का निरीक्षण करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।