14 दिवसीय किसान पाठशाला प्रशिक्षण का हुआ समापन


 जहानाबाद में सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा आज दिनांक 02/11/ 2023 को केंद्र के प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी की  अध्यक्षता में जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पर, १४ दिवसीय किसान खेत पाठशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत १४ सप्ताह के दौरान आई पी एम से संबंधित विभिन्न विषयों पर ३५ किसानों को प्रशिक्षण दिया गया| यह कार्यक्रम केंद्र के श्री राजेश यादव, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा मक्के की फसल पर चलाया गया| कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारीयों द्वारा आईपीएम के महत्व , आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। केंद्र के श्री राजेश यादव सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान बीज उपचार का महत्व, उद्देश्य के बारे में बताया गया एवम बीज उपचार प्रदर्शन करके दिखाया गया । कार्यक्रम मे सभी लोगों को क्षेत्र भ्रमण कराके कृषि पारीस्थितिकी तंत्र विश्लेषण कराके मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान कराके रसायनों के संतुलित उपयोग करने के बारे में बताया गया|  इस १४ दिवसीय कार्यक्रम में आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न विधियों जैसे व्यहारिक, यांत्रिक ( येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मोन  ट्रैप, फल मक्खी ट्रैप, लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में), जैविक एवम रासायनिक विधि, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में विस्तार से बताया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी श्री सुनील सिंह, पादप संरक्षण अधिकारी द्वारा आई पी एम को अपनाने एवं कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल तथा मित्र कीटों के संरक्षण पर जोर दिया गया | कार्यक्रम के दौरान सभी किसानो को आई पी एम किट का वितरण भी किया गया | समापन कार्यक्रम के दौरान किसानो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आई पी एम को अपनाने एवं प्रचार प्रसार करने की प्रतिबद्धता दोहराई| केंद्र के  श्री कुलदीप कुमार, श्री राजेश कुमार, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी,श्री विकास रजक, श्री अंकित कुमार, तकनीकी सहायक एवम श्री रंजीत कुमार और श्री देवेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार उपस्थित रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post