कपड़ा व्यवसाई के घर कीमती जेवरात सहित अन्य सामनों की चोरी


 शेखपुरा।जिले में रात्रि के दौरान घरों में घुसकर चोरी की घटनाएं लगातार घट रही हैं । जबकि  इन बड़ी घटनाओं में अब तक न  तो छोटी के सामानो की बरामदगी हो पाई है और न  ही  घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी हो पाई है। जिसके कारण स्थानीय नागरिकों के बीच दहशत का माहौल कायम है।
इसी कड़ी में चोर गिरोह के बदमाशों ने एक बार फिर से चोर ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। चोरी  की यह घटना शहर के बंगाली पर मोहल्ला में घटी।बंगाली पर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह के पुत्र  और कपड़ा व्यवसाई नवीन सिंह के घर में बीती रात्रि घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर सभी कमरों के बक्सा और अलमीरा के ताला को तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । इस घटना में घर में रखे जेवर, नगद राशि, कपड़ा एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। गृहस्वामी शहर के चांदनी चौक पर खादी कपड़े की दुकान चलाते है।
पड़ोसियों ने बताया कि नवीन सिंह के परिवार में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद  सपरिवार वे अपने गांव नवादा जिला के पकरीबरमा थाना क्षेत्र के लिल्लो गांव चले गए थे।रात्रि में घर खाली था। इसी बीच चोर ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । परिवार के लोग के आने के बाद कितने सामान की चोरी हुई है, इसका आकलन किया जा सकेगा। हालांकि उन्होंने घटना में 4 लाख रुपए की संपत्ति चोरी किए जाने का अनुमान लगाया है। बता दें कि जिले के में 6 माह के अंदर चोरी की दर्जन भर घटनाएं घट चुकी है।लेकिन एक भी कांड का पुलिस उद्भेदन नही कर पाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post