कोलकाता जाने वाली बस में सबसे बड़ा हादसा, तीन की मौत, 40 घायल, मचा हड़कंप
इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है गया से आपको बता दे की सुपर फास्ट महारानी एक्सप्रेस बस भारी हादसा का शिकार हुआ है।
जिसमें दो की मौत हो गई है 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं स्थानीय लोग की मदद से कई लोगों की जान बचाई गई है पुलिस मौके पर पहुंची है। गया से कोलकता जाने जाने वाली सुपर फास्ट महारानी एक्प्रेस बस रात के हादसे का हुआ शिकार दो की हुई मौत करीब 40 यात्री गंभीर रूप से हुआ घायल । सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल लाया जा रहा है ।