आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के सेठाकोली निवासी पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से दबंग माफिया से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा कि मामले में एसपी ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही और रौनापार थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है। पीड़ित राम प्रवेश चौहान निवासी सेठाकोली थाना रौनापार ने बताया कि उनके गांव के ही दबंग माफिया उमेश चंद्र यादव और बृजेश यादव पुत्रगण रामदरश यादव ने पीड़ित को वर्ष 2017 में गोली मार दी थी। जो कि आंख में लगी थी जिससे एक आंख पूरी तरीके से खत्म हो गई। जबकि दूसरी आंख से नाममात्र दिखाई देता है। जिसका उपचार चेन्नई में चल रहा है। पीड़ित के अनुसार इस घटना के मुकदमे में दीवानी कोर्ट में इस समय गवाही चल रही है। गवाही देने को लेकर दबंग माफिया एक बार फिर उसको धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि दूसरी आंख भी खत्म कर देंगे। पीड़ित के अनुसार विपक्षी काफी दबंग हैं और भू माफिया भी हैं।