सांसद चंदन सिंह का हिसुआ के शांति नगर में किया गया भव्य स्वागत,इलेक्ट्रिक बाइक शो रूम का किया उद्घाटन

 

न्यूज नवादा


 


नवादा सांसद चंदन सिंह के आगमन पर मंगलवार को हिसुआ शहर के वार्ड नंबर -9 स्थित शांति नगर में वरिय पत्रकार जीतेन्द्र कुमार आर्यन के नेतृत्व में युवा नेता दीपक प्रिंस, विवेक कुमार, रौशन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों नें फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया अपने कार्यकर्त्ताओं के हौसले देखकर सांसद नें अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता हीं हर पार्टी के जान होते हैं आपलोगों के उत्साह और जूनून को देखकर ऐसा लग रहा है कि 2024 में फिर एक बार देश कि जनता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देश का बागडोर सौंपने के लिए कृत संकल्पित है।

स्वागत के बाद सांसद जीतेन्द्र आर्यन के आवास पर कर्यकर्ताओं से मुलाकात किया और लोगों कि परेशानियों से अवगत हुए।

अपने कार्यकाल कि चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खुद कि अस्वस्थता और करोना जैसी महामारी के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र का विकाश करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ा हूँ हिसुआ के जनता कि चिर परिचित माँग तिलैया नदी पर छठ घाट का निर्माण कार्य भी छठ पूजा के पूर्व पूरा करा दिया जायेगा।



 इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का किया उद्घाटन


- इसके पूर्व हिसुआ शहर के राजगीर रोड स्थित सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता के अनुज श्रवण कुमार गुप्ता के नई प्रतिष्ठान किरण ओटो इलेक्ट्रिक राइड शो रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने इलेक्ट्रीक वाहन कि खूबियों का उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन के कारण पेट्रोल पर आम लोगों कि निर्भरता कम होती है तथा इन गाड़ियों से प्रदूषण भी नहीं होती है साथ हीं पेट्रोल स्कूटर कि तुलना में इलेक्ट्रीक स्कूटर को काफी आसानी से मेंटेन किया जा सकता है क्योंकि इसमें काफी कम पार्ट्स होता है।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता बाइक शोरूम के प्रोपराइटर श्रवण कुमार गुप्ता,नटवर सिंह, सर्गुण सिंह, करण कुमार,अशोक कुमार ऊर्फ बिलटू चौधरी, मनीष कुमार, गाँधी जी,सौरभ कुमार, नवीन दास, विनोद कुमार, पप्पू कुमार, कन्हैया कुमार, सौरभ सिंह, नसीबन सिंह मुकेश कुमार, मोहित कुमार, फुल्लू साव, मो एहसान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post