गोविंदपुर बिहार झारखंड बॉर्डर दर्शन नाला के पास समीप टेंपो पलटने से 9 लोग हुए बुरी तरह हुए घायल ।
गोविंदपुर :– मुंडन कराने जा रहे टेंपो पलटने से उसमें सवार लोगों में से 9 घायल हो गए जिसे एंबुलेंस के माध्यम से गोविंदपुर लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उसका प्रथम उपचार किया जा रहा है. घटना मंगलवार रात्रि 6 बजे की है जब झारखंड ढाब से रिजर्व टेंपो में सवार लगभग 25 की संख्या में लोग मुंडन करवाने नवादा पचगांव जा रहे थे तभी बिहार झारखंड बॉर्डर के समीप टेंपो अनियंत्रित हो जाने से सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटी
टेंपो पलटने से उसमें नौ लोग घायल हो गए घायलों की पहचान 26 वर्षीय आरती देवी, 10 वर्षीय करू राजवंशी, 22 वर्षीय बच्चे देवी, 26 वर्षीय बसंती देवी, 8 वर्ष अंजली कुमारी, 65 वर्षीय भुनेश्वरी देवी, 26 वर्षीय पूनम देवी, सभी झारखंड सतगावा थाना के ढाब निवासी हैं जबकि एक घायल दर्शन गांव के 65 वर्षीय नरेश यादव जो अपने खेत से धान काट कर घर जा रहा था तभी
उसके चपेट में आ जाने से वह भी घायल हो गया. सभी घायलों का सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निशिकांत कुमार, डाक्टर शिशुपाल राव के द्वारा खबर लिखे जाने तक इलाज किया जा रहा था. टेंपो पलटते ही घटनास्थल पर लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई जहां भीड़ में शामिल लोगों के द्वारा इसकी सूचना 102 नंबर को दी गई जो घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी मिलकर भर्ती किया गया.