छठ पूजा लेकर किया गया शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

              छठ पूजा लेकर किया गया शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी 

गोविंदपुर: दीपावली और छठ पूजा को लेकर शनिवार को गोविंदपुर थाना परिसर में राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान व थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे के संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक आयोजित की जिसमें जनप्रतिनिधि के अलावा दोनों समाज के कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए. बैठक में क्षेत्र के लोगों से आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली का त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. पूजा में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों व जुआरियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। त्यौहार में अशांति फैलाने वाले सामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना देने ताकि उन पर ससमय कार्रवाई की जा सके. बैठक में राजस्व अधिकारी ने उपस्थित लोगों से बारी-बारी से पूजा की समस्याओं से अवगत हुए साथ ही निर्देश दिया कि छठ घाट पर किसी भी प्रकार का कोई खाने पीने का स्टाल, ठेला न लगाने बल्कि उससे हटकर लगाने, छठ घाट के सीढ़ियों को बैरिकेडिंग करने, छठ घाट पर पटाखा न फोड़ने का शख्त निर्देश दिया है. राजस्व अधिकारी ने लोगों से छठ घाट पर सावधानियां बरतने को लेकर अपील की है साथ ही सकरी नदी किनारे इमली छठ घाट के समीप छठ समिति के लोगों के द्वारा बनाए जाने वाले आकर्षक गुफा के पास किसी भी जनप्रतिनिधि का बैनर पोस्टर नहीं लगाने का आदेश दिया है. लक्ष्मी पूजा में किसी भी नाट्य कार्यक्रम को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है वरना कानूनन कारवाई की जाएगी. इस मौके पर राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान, थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे, एसआई ललन राम, मुखिया अनुज सिंह, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, सरपंच अरुण मिश्रा के अलावा सुरेंद्र प्रसाद, मोइन मियां, संजीवन चौधरी, सरोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे. 


Post a Comment

Previous Post Next Post