बिजली के पोल से बना दिया स्पीड ब्रेकर, हादसों को दे रहा है आमंत्रण.
रजौली प्रखंड क्षेत्र के परतापुर से आमवा मुख्य सड़क मे स्पीड ब्रेकर की बौछार सड़क पर लगी हुई है। बिजली के खंभे को सड़क पर गिरा कर स्पीड ब्रेकर का क्रम किया जा रहा है। यह बिजली विभाग की लापरवाही के वजह से गांव की सड़कों पर लगाए गए हैं। जिसमें आए दिन कभी भी अनहोनी की घटना हो सकती है। सरकार के द्वारा बिजली विभाग को बिजली का खंभा गाड़ कर बिजली के कनेक्शन के तार खींचने का काम करने के लिए दिए जाते हैं।
लेकिन रजौली प्रखंड क्षेत्र के कुछ सड़कों पर बिजली खंभे सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाकर दुरुपयोग कर दुर्घटना का आमंत्रण नौता दिए जा रहे हैं। राह चलते राहगीरों का कहना है कि कई बार टोटों भी पलट चुका है । विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह के स्पीड ब्रेकर सड़क पर लगाए जाते हैं। जिसमें वाहनो को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है ।रिपोर्टर - निरंजन कुमार सिंह