दिल्ली के कंपनी में कार्य कर रहे अरवल के युवक की चाकू गोद कर हुई हत्या कुर्था अरवल दिल्ली के एक निजी कंपनी में कार्य कर रहे अरवल जिले के बेलखारा गांव के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई हालांकि मृतक का सब आते ही बेलखारा गांव में माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलखारा गांव निवासी स्वर्गीय राजनाथ पासवान के 30 वर्षीय पुत्र मंजय पासवान जो दिल्ली के रिलैक्सो कंपनी में डिजाइनर के रूप में कार्य करते थे हालांकि उनका भाई भी हरियाणा के कंपनी में कार्य करते थे जिनका तबीयत खराब था और डॉक्टर के यहां दिखलाने जाना था 20 नवंबर को वह अपने भाई का इलाज करने के लिए हरियाणा जा रहे थे तभी दिल्ली के मंगोलपुरी के समीप अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी हालांकि 22 नवंबर को मृतक मंजय पासवान का सब बेलखारा गाब पहुंचा जहां पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि विगत पाँच वर्षों से दिल्ली में कार्य कर रहे थे लेकिन 20 नवंबर को अपने भाई से मिलने हरियाणा जा रहे थे तभी मंगोलपुरी के समीप अपराधियों ने चाकू गोद कर उनकी हत्या कर दी हालांकि मृतक अरवल जिले के पत्रकार सत्येंद्र कुमार के इकलौते बहनोई बताए जाते हैं मृतक मंजय पासवान का ससुराल मेहंदिया हीरालाल पासवान के यहां था हालांकि मंजय पासवान की हत्या को लेकर अरवल भाकपा माले विधायक महानंद सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, समाजसेवी विक्रम सिंह ,लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान, वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा समेत जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की है
Tags
लोकल खबरे