चीन में फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर

                       चीन में फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर 

कोरोना के बाद चीन से एक बार फिर बुरी खबर आ रही है. वहां रहस्यमी बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इस बीमारी ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) एक्शन मोड में आ गया है और उसने बीमारी से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है. WHO ने गुरुवार को कहा, चीन में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के केस बढ़ते जा रहे हैं. कई संक्रामक श्वसन संबंधी बीमारियों का प्रकोप है. इस संबंध में चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में चीनी विशेषज्ञों ने एक अलर्ट जारी किया था जिसमें मौजूदा सर्दियों के मौसम के दौरान कोविड-19 संक्रमण फिर से बढ़ने की आशंका जताई थी. बुजुर्ग और पहले से बीमार लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा था. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जिनेवा में एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा, हमने चीन से बच्चों में निमोनिया के ग्रुप्स की अतिरिक्त क्लीनिकल इंफोर्मेशन और टेस्ट रिजल्ट के बारे में जानकारी मांगी है. दरअसल, जानकारों का कहना है कि कोरोना से जुड़े कड़े प्रतिबंधों को हटाने के बाद चीन में यह पहली सर्दी है. इस मौसम का बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बड़ी संख्या में बीमारी बढ़ रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post