गोविंदपुर प्रखंड :– गोविंदपुर बीच बाजार के अगिया बैताल युवा क्लब हर साल की भांति इस साल भी छठ पूजा को लेकर जोर-शोर से हो रही है तैयारी
बीते 3 वर्ष से गोविंदपुर में तीन क्लब के द्वारा पूरे गोविंदपुर को सजाया जाता है जिसमें प्रतियोगिता भी होता है 2 वर्ष से लगातार अगिया बैताल युवा क्लब लोगों के लोकप्रिय क्लब हो गई है लोगों के द्वारा जिसमे प्रथम श्रेणी दिया जाता है इस वर्ष में आगिया बैताल युवा क्लब प्रथम श्रेणी बरकरार रखने के लिए आगिय बैताल युवा क्लब के पूरे युवा साथी जोर –शोर से तैयारी में लगे हुए है और छठ घाट के पास बनाया जा रहा है सूर्य भगवान की भव्य प्रतिमा। पंडाल और गुफा ।
Tags
लोकल खबरे