जब्त शराब के साथ धंधेबाज।
गोविंदपुर : रविवार सुबह को उत्पाद पुलिस ने सरकंण्डा गाँव के रजवारी टोला से भारी मात्रा में गलैम्बर मोटरसाइकिल से विदेशी शराब के साथ दो धंधेवाज को गिरफ्तार किया। शराब धंधेबाज की पहचान नवादा क्षेत्र के राहुल कुमार, शंकर कुमार रूप में कि गई है। उत्पाद थाना के एएसआई सौरभ कुमार ने बताया कि झारखंड की ओर से गलैम्बर मोटरसाईकिल संख्या वीआर 02. डीके 7409 पर आ रही थी।
जिसे रोक कर ड्यूटी पर तैनात एएसआई सौरभ कुमार व उत्पाद विभाग की टीम मदन कुमार ने तलाशी ली इस दैरान मोटरसाईकिल में सीट के नीचे से और डीक्की से शराब जब्त किया गया। इसके बाद उत्पाद पुलिस ने धंधेवाज को गिरफ्तार कर लिया जब्त शराब 15 बोलते विदेशी शराब बरामद की गई। धंधेवाज गाड़ी में भरकर शराब को नवादा ले जा रहा था। गौरतलब हो की एएसआई सौरभ कुमार उत्पाद पुलिस टीम शराब धंधेवाज की खेप की ढुलाई करने के फिराक में लगे रहते है।