हाईवा की चपेट में आने से शेखपुरा के दो लोगों की हुई मौत, घरों में पसरा मातम


 


 पटना में निर्माणाधीन मकान का निर्माण कार्य देखने हेतु जाने के दौरान घटी घटना


शेखपुरा। मंगलवार को बेकाबू हाइवा के  चपेट में आने से शेखपुरा नगर क्षेत्र  के  बाईक सवार 2 लोगो  की  मौत हो गई। 



यह  घटना आज पटना जिले के बाढ़  अनुमंडल के अंतर्गत सकसोहरा - हरनौत राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर घटित हुई। घटना में मृत दोनो बाईक सवार की पहचान शेखपुरा नगर के चांदनी चौक स्थित एक मिठाई व्यवसाई मीरा प्रसाद के पुत्र 26 वर्षीय पंकज कुमार  और बाजितपुर  निवासी 45 वर्षीय आनंदी पासवान के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम होने के बाद  मृतकों का शव विशेष वाहन से पंकज कुमार के घर जमालपुर बीघा और वाजीतपुर लाया गया। दोनो का शव घर पहुंचते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। जबकि मुहल्ले में मातम पसर गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यक्ति एक ही बाईक पर  सवार होकर पटना जा रहे थे। तभी सकसोहरा के समीप यह घटना घटी। घटना के बाद सकसोहरा थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पंकज पटना  शहर में अपना निजी मकान  बनवा रहा था, निर्माणधीन मकान के चल रहे   कार्य को देखने बाइक से पटना जा रहा था इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में हरनौत की ओर जा रहे हाइवा ट्रक के जोरदार ठोकर से घटना घटी। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि घटना पटना जिले में घटित हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post