बीपीएसएससी दरोगा भर्ती परीक्षा 17 को; 6.61 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, 1275 पदों पर होगी बहाली

 पटना। बिहार अवर लोक सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी ने दरोगा भर्ती परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 17 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए साढ़े पांच सौ केन्द्र बनाये गए हैं। परीक्षा केन्द्रों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर केंद्रों की सूची देख सकते हैं। 1275 दारोगा की नियुक्ति होनी है। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। दूसरे के बदले परीक्षा में बैठने वाले स्कॉलर पर विशेष नजर रखनी है। परीक्षा केन्द्र और केन्द्राधीक्षकों की पूरी जिम्मेवारी है कि परीक्षा में किसी तरह का कदाचार नहीं हो। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले हर तरह की जांच कर लेनी है। इस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केदों पर रिपोर्ट करना होगा, वहीं परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे। गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। जब अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी, जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र और आधार कार्ड। इनमें से कोई एक ले जाना अनिवार्य होगा। रिक्त पदों की संख्या की बात करें तो इसमें 441 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है। एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं। इन पदों पर भारती की प्रक्रिया 3 चरणों में होगी। इसके लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। इसके बाद मेन्स और फिर फिजिकल टेस्ट देना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post