गोविंदपुर–बरेव पथ पर ट्रकों की रहती है लंबी लाइन,जिला प्रशासन भी चुप


 नवादा जिला अंतर्गत गोविंदपुर बरेव मुख्य पथ में महेशडीह से लेकर बरेव तक सड़को पर ट्रकों का लंबी लाइन लगी रहती है। बताया जाता है कि ट्रकों का आवागमन का कोई निर्धारित समय नहीं है।यानी 24 घंटा ट्रकों का आवागमन जारी है। सड़को की चौड़ाई कम रहने के कारण लोगो को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है।ओवरलोडिड ट्रकों की वजह से गोविंदपुर – बरेव की सड़कों पर हर समय जाम की स्थिति रहती है। मुख्य अड्डे पर यह हालात हो जाते हैं कि यहां पैदल जाना भी मुश्किल हो जाता है। इसी तरह सब तहसील, बीडीपीओ कार्यालय, सरकारी स्कूल, अस्पताल, पशु चिकित्सालय, बिजली कार्यालय होने की वजह से हर समय दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना रहता है। लेकिन इन ट्रकों की यहां इतनी लंबी लाइन लग जाती है कि लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। लेकिन इस समस्या को लेकर किसी भी जिला प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post