सीएम नीतीश का जनता दरबार कार्यक्रम आज, इन विभागों से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करेंगे मुख्यमंत्री


 पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार है। सीएम इसमें जनता की समस्याएं सुनेंगे। आज जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यादव पिछली बार भी जनता दरबार में नहीं पहुंच पाए थे। जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के अलावा संबंधित विभाग के मंत्री और आलाधिकारी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुनने के बाद ऑन स्पॉट अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश देंगे। सीएम के जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास और आवास, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे। इस विभाग से जुड़ी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। बता दे कि बीते सोमवार मुख्यमंत्री ने काफी लंबे समय के बाद जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों से आए 47 लोगों की शिकायतें सुनकर उनकी समस्याओं का निपटारा किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post