BPSC पीटी व मेंस परीक्षा की तिथि निर्धारित, शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी आया बड़ा अपडेट


पटना।
 बिहार में कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बता दे की BPSC अब हर साल 30 सितंबर को पीटी व 3 से 7 जनवरी के बीच मेंस एग्जाम आयोजित करेगी। वही इसकी जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी है कि सीसीई पीटी, मेंस की परीक्षा निर्धारित समय सीमा के अनुसार होगी। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा है हम हर साल 30 सितंबर को सीसीई पीटी व हर साल जनवरी के पहले सप्ताह में मेंस परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। अध्यक्ष के ट्विट के अनुसार, इंटीग्रेटेड 69वीं सीसीई मेंस परीक्षा 3-7 जनवरी-2024 और 70वीं सीसीई पीटी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होने की संभावना है। TRI भी हर साल अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।
3 से 7 जनवरी के बीच 69वीं मेंस परीक्षा
BPSC की ओर से 69वीं मेंस परीक्षा 3 से 7 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। वही इसको लेकर अभी आवेदन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। मेंस परीक्षा के लिए वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। बता दें कि BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जो अब मेंस परीक्षा में शामिल होंगे।
अगस्त में आयोजित की जाएगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
बता दें कि, इससे पहले अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में CTET/BEd के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अनुमति देने की वर्तमान में कोई योजना नहीं है। इसके बजाय शिक्षक भर्ती परीक्षा को हर साल अगस्त में आयोजित करने की योजना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post