बिना नक्शा पास हुए बिल्डिंग को भी कह दिया जाता है नक्शा

 


भ्रष्टाचार चरण सीमा पर


अभियंता देते हैं वजन गलत

चतुर श्रेणी कर्मचारियों का देते हैं साथ

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन A1 में अपन नगर गली नंबर 7 में बिना नक्शा पास किया एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है ग्राउंड फ्लोर का लेटर पढ़ने की तैयारी है लेकिन अभियंता ने चालान भी नहीं किया आप देख सकते हैं कि हर कपड़ा लगाकर निर्माण चल रहा है इसमें रमेश बैंसला का बहुत बड़ा योगदान है आज की डेट में उनके संरक्षण में चल रहे सैकड़ो निर्माण और अभियंता देते हैं अभदान रमेश बैंसला का कहना है जो पत्रकार मेरठ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पक्ष में खबर लगते हैं डबल पैसा लेकर उनको भी अवैध वसूली करके देना होता है क्योंकि उनका 99 साल का पत्ता है मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर उन पत्रकारों ने बताया कि हम 99 साल तक इस ऑफिस में बैठेंगे और ऐसे ही अवैध वसूली करेंगे और जिस पर तुम कहोगे उसे पर मानहानि का मुकदमा एससी-एसटी का मुकदमा वह रंगदारी का मुकदमा भी लिखवाएंगे रमेश बैंसला की अगर संपत्ति की जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपए के संपत्ति के स्वामी होंगे साथ में अभियंता भी बाईपास पर सुपर्ती के पास खड़े होकर अवैध वसूली कथन लेकर जाते हैं और अपने को बहुत शरीफ आदमी बताते हैं इनको सूत्रों के हवाले से सचिवसब का भी आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए यह नहीं घबराते उनके पीछे कुछ शराब माफिया में भू माफिया भी है जिसकी वजह से या किसी से नहीं डरते हाल ही में उनके खिलाफ हमारे संवाददाता द्वारा मुख्यमंत्री महोदय में प्रधानमंत्री को भी इसकी सूचना दी गई थी और मानव अधिकार आयोग में भी इसकी सूचना देकर उनसे अनुरोध किया गया था कि उनकी सीबीआई वह एससी एसटी की जांच कर ली जाए तो यह दोनों करोड़ के स्वामी मिलेंगे इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए।


ब्यूरो चीफ –बृजराज कुमार गुप्ता

मेरठ SR NEWS TIMES 

Post a Comment

Previous Post Next Post