नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालक महिला की 24 दफे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा सुदामा नगर के पास की है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
महिला के शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया है। मृतका श्वेता पर चाकू से तबतक प्रहार किया गया जबतक उसकी मौत न हो गयी।
बताया जाता है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता कुमारी का पुत्र शान कुमार घर से पढ़ने निकला था. इसी बीच वह मां से मिलने ब्यूटी पार्लर चला गया. वहां की हालत देख वह सन्न पड़ गया. उसकी मां लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ी हुई थी. हाथ की अंगुली के पास नस कटी थी. शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से हमला किया गया था. तत्काल शान ने परिवार के अन्य सदस्यों को मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के सदस्य वहां जुटे और आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।