तेज रफ़्तार पिकअप ने दो को रौदा, घटनास्थल पर हुई मौत

 



NAWADA: नवादा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के समीप का है। मृतक की पहचान मोती नगर निवासी रामोतार राजवंशी एवं कृष्णा राम के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शौच के लिए बधार की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरी घटना के बाद अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि अज्ञात गाड़ी के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है।


रिपोर्टर–रंजन कुमार

अकबरपुर


Post a Comment

Previous Post Next Post