अभियंता ने कराया सरकारी रास्ते पर कब्जा






 अभियंता द्वारा भ्रष्टाचार की लहर


डिफरेंस कॉलोनी की रास्ते पर तीन दुकानें बनाई थी मनोज यादव द्वारा जिस पर एक बार तीनों दुकानों को तोड़ भी दिया दोबारा तीनों दुकानों को बनवाने के बाद अभियंता ने ऐसी लगाई थी अब शिव को तुड़वाकर अवैध निर्माण को पूरा कर दिया जैसा आप फोटो में देख रहे हैं सील टूटकर दुकान की ओपनिंग इतवार में या सोमवार में हो जाएगी लेकिन अभियंता के द्वारा कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि लाखों रुपए खाने के बाद अभियंता ने अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया है जैसा आप फोटो में देख रहे हैं तीनों दुकानों का काम प्रगति पर है और रास्ते पर कब्जा कर दिया गया हिना अभियंता का कहना है कि मेरा भाई बड़ा दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री है उपमुख्यमंत्री है इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और मैं ही ऐसे ही अवैध निर्माण करता हूं और गुंडागर्दी करता हूं सरकार को लॉस भी पहुंचता हूं क्योंकि मैं आप पार्टी का आदमी हूं यही मेरी गुंडागर्दी यही मेरा अड्डा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए इन्होंने उपाध्यक्ष महोदय अभिषेक पांडे जी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रखी है अभी से कोई भी कार्रवाई करना पसंद नहीं करते हैं और भूमाफियाओं को अपने साथ रखते हैं और धमकियां भी दिलाते रहते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post