गोविंदपुर : केंद्र सरकार के द्वारा जारी हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को वाहन चालकों ने गोविंदपुर चौक पर चक्का जाम कर दिया जिससे चौक पर झारखंड दिशा एवं नवादा दिशा की ओर से आने वाले निजी वाहन, व्यावसायिक वाहन, यात्री बस एवं ऑटो की लंबी कतार लग गई जिसमें सफर कर रहे यात्री अपने मंजिल की ओर पहुंचने की बजाय बीच रास्ते में ही थम गए हालांकि गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से जाम में फंसे निजी लग्जरी वाहनों, टुरिस्ट बस को अपने गंतव्य स्थान तक जाने दिया गया. कई घंटे तक जाम के बाद वाहन चालकों ने स्वतः जाम को तोड़ दिया. कई घंटे तक जाम लगने से अपने अपने विद्यालय जाने वाले शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा जाम स्थल से ही उतरकर दुरी तक विद्यालय जाना पड़ा.
Tags
Govindpur। समाचार